देहरादून : आगामी 26 फरवरी को टनकपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरि एक्सप्रेस और 3 मार्च को कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्ध बली एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन होगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके वर्चुअल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सदस्य अल्मोड़ा अजय टम्टा एवं लोकसभा सदस्य नैनीताल अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे। संभावना है इस कार्यक्रम में सांसद अनिल बलूनी भी भागीदारी करेंगे।
अनिल ललूनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी उक्त सूचना साझा की है। दोनों ट्रेनों के उद्घाटन की तिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी से वार्ता के उपरांत सांसद बलूनी को प्राप्त हुई।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक