Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मुसीबत, बारिश से उखड़ी सड़क और दरकने लगे पहाड़

देहरादून: लंबे समय से प्रतीक्षित दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है और इस पर मानसून का असर दिखने लगा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक्सप्रेसवे की सड़क कई जगह से उखड़ गई है और गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसके अलावा, जिन पहाड़ों को काटकर सड़क बनाई गई थी, वे भी दरकने लगे हैं, जिससे मलबा और पत्थर गिर रहे हैं।

तैयारी से पहले ही सड़कों की दुर्दशा

एक्सप्रेसवे के तहत गणेशपुर से आशारोड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन दिल्ली से उद्घाटन की तारीख न मिलने के कारण इसे अभी तक पूरी तरह खोला नहीं गया है। हालांकि, मोहंड में पुराने रास्ते पर निर्माण कार्य के चलते एलिवेटेड रोड का करीब दो किमी हिस्सा आवाजाही के लिए खुला है, और यहीं पर सड़क की खराब हालत सामने आई है। आशारोड़ी में पुलिस चौकी से पहले कई किलोमीटर तक आठ से ज्यादा जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। यहां तक कि टनल के पास बनी कलाकृति के पास भी गहरे गड्ढे दिख रहे हैं।

एनएचएआई का आश्वासन

एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मौर्य ने इस बारे में बताया कि बारिश के कारण काम करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि गड्ढों को बारिश रुकने के बाद ठीक कराया जाएगा। वहीं, भूस्खलन वाले स्थानों पर ट्रीटमेंट के लिए वन विभाग से बात की जा रही है, ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।

सहारनपुर के हिस्से में भी यही हाल

एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा दून में और बाकी सहारनपुर की सीमा में है, और दोनों ही जगह सड़क की खराब स्थिति सामने आई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एक्सप्रेसवे बनाने के लिए काटे गए पहाड़ बारिश के कारण कमजोर हो गए हैं। इनसे लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। यदि समय रहते इन दरकते पहाड़ों का सही इलाज नहीं किया गया, तो पूरी तरह से शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। फिलहाल इन खतरों से निपटने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

About AdminIndia

Check Also

जमीन घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी: भूमि विनियमितीकरण में धोखाधड़ी और लाखों रुपये के राजस्व नुकसान के नौ साल पुराने …

error: Content is protected !!