देहरादून : वन दरोगा भर्ती को लेकरअधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSC) ने दरोगा भर्ती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं आयोग की सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा के 310 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की की गई थी।
भर्ती परीक्षा परीक्षा के लिए केन्द्रों का चिन्हिकरण कर लिया गया है। परीक्षा 18 जुलाई से 25 जुलाई को छोड़कर बीच के 9 दिनों में आयोजित की जानी है, जिसका परीक्षा कार्यक्रम भी अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रसारित किया जा रहा है ।
शीघ्र ही उक्त परीक्षा प्रवेश पत्र भी जारी किये जायेंगे, जिससे अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा की तिथि समय शिफ्ट व परीक्षा केन्द्र की जानकारी हो सके।
परीक्षायें ऑनलाइन माध्यम Computer Based Tests (CBT) / Tablet Based Test (T.B.T) होंगी तथा एक दिन में 02 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायगी।