Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

UKSSSC पेपर लीक मामला : CBI ने बॉबी पंवार से 9 घंटे तक की पूछताछ

देहरादून। UKSSSC ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक मामले में CBI ने सोमवार को पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार से करीब 9 घंटे तक गहन पूछताछ की। सुबह 11:30 बजे CBI दफ्तर पहुंचे पंवार शाम करीब 8:30 बजे बाहर निकले। पूछताछ मुख्य रूप से गिरफ्तार सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान से उनके संपर्कों और पेपर मिलने के दावे पर केंद्रित रही।

CBI को पूरा सहयोग दे रहा हूं, लेकिन…

CBI दफ्तर से बाहर आने के बाद बॉबी पंवार ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, “मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूँ। लेकिन CBI को परीक्षा से एक दिन पहले हाकम सिंह और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी वाले एंगल पर भी गहराई से जांच करनी चाहिए।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि एक भर्ती की नहीं, प्रदेश में हुई सभी भर्ती घोटालों की जांच CBI से कराई जाए ताकि युवाओं के साथ धोखा करने वालों को सजा मिल सके। मामले में अब तक खालिद मलिक, उसकी बहन साबिया, हीना और सुमन चौहान सहित कई लोग न्यायिक हिरासत में हैं। CBI की जांच लगातार जारी है।

अब तक की टाइमलाइन

  • 21 सितंबर 2025 : ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 11:30 बजे ही पेपर लीक.
  • परीक्षा के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन, बेरोजगार संघ का परेड ग्राउंड धरना.
  • CM धामी ने CBI जांच का आश्वासन दिया.
  • न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित.
  • आयोग की रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द.
  • 27 अक्टूबर 2025 : CBI ने केस दर्ज किया.
  • 28 नवंबर : सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान गिरफ्तार.
  • सोमवार : बॉबी पंवार से 9 घंटे की पूछताछ.

About AdminIndia

Check Also

जासूसी विवाद पर सरकार की सफाई, ‘संचार साथी जबरदस्ती नहीं, चाहें तो डिलीट करें’

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा मोबाइल निर्माता कंपनियों को संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने …

error: Content is protected !!