देहरादून : राज्य में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान दुकानों के खोलने और बंद करने का समय भी तय किया गया है। इस बीच सरकार ने राशन वितरण को लेकर आदेश जारी किया दिया, लेकिन कोविड कर्फ्यू के आदेशों के चलते राशन वितरण में दिक्कत आनी तय थी।
ऐसे में सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए नया आदेश जारी किया है। राज्यभर में राशन की दुकानें कल यानी 14 मई से 18 मई तक सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। सरकारी सस्ते गल्ले के डीलर इस दौरान लोगों को सस्ते गल्ले का राशन वितरित कर पाएंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।