देहरादून: कोरोना मौत से जुड़े मामले में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार के बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 लोगों की मौत की मौत के आंकड़े को छुपाए रखा। इसका खुलाया जांच के हुआ। मामले सामने आने के बाद अब हरिद्वार के सीएमओ और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजा गया है। उनसे जवाब तलब किए गए हैं।
कोविड चीफ ऑफिसर अभिषेक त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ हरिद्वार और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। लापरवाह अधिकारियों ने अप्रैल से अब तक अस्पताल में हुई मौतों का आंकड़ा मुख्यालय को नहीं बताया था। जब मौत के मामलों की जांच की गई, तब इस बात का खुलाया हुआ कि अस्पताल में पिपछले दिनों में 65 मरीजों की मौत हुई थी। इतनी बड़ी लापरवाही के लिए अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।