उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रियंका गांधी की रामनगर और रुड़की में हुई चुनावी रैली को सफलतम रैली बताया। गरिमा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी स्टार प्रचारक एक तरफ और एक तरफ कांग्रेस की प्रियंका गांधी जो कि सब पर भारी पड़ी है। दसौनी ने कहा कि यही तो फर्क है भारतीय जनता पार्टी में और कांग्रेस में।
भारतीय जनता पार्टी के जितने भी स्टार प्रचारक अभी तक आए मुद्दों पर बात किसी ने नहीं की भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को नए सपने नए जुमले देने का हम किया मुद्दों की बात किसी ने नहीं की। प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के तमाम उन नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है जो मुद्दों की नहीं तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है इसलिए लगातार विपक्ष पर हमलावर रहती है। प्रियंका गांधी ने आज अपनी रैली से बेरोजगारी, महंगाई, अंकिता भंडारी, अग्नि वीर योजना, किसानों के उत्पीड़न से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले पर कड़ा हमला बोला है।