देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने कई महिलाओं को चार किट बांटे। गृह मंत्री अमित शाह ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में नारे लगाकर जोश भरा। उनहोंने कहा कि देव भूमि, वीर भूमि उत्तराखंड को अलग राज्य अटल बिहारी वाजपेयी ने दिलाया। उन्होंने कहा कि वो चार साल पहले आए थे। हमने कहा था, अटल ने बनाया था, मोदी जी सवारेंगे। आज उसी आधार पर काम हो रहा है। इसके बाद कॉपरेटिव सेंटर का भी अमित शाह ने शिलान्यास किया। गृह मंत्री ने कहा कि कॉपरेटिव सेंटर का बड़ा फायदा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो काम बचे हुए हैं, उन्हें युवा मुख्यमंत्री धामी पूरा करेंगे। अमित शाह ने उत्तराखंड के आन्दोलनकारियों पर गोली चलाने को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को भी याद रखना होगा। इस तरह से उनहोंने यूपी उत्तराखंड में इशोरों में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि वो बताएं पिछले 5 साल कहां थे। कोविड काल में कहीं नजर नहीं आए। अब चुनाव के समय हरीश रावत धरना और प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी चुनाव लड़ें, लेकिन इसका जवाब दें कि युवाओं को जहरीली शराब किसने पिलाई। अमित शाह ने कहा कि 2017 में जो घोषणाएं घोषणा पत्र बीजेपी ने की थी। उनमें से 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो गयी हैं।
अमित शाह ने हरीश रावत सरकार पर नमाज के लिए छुट्टी दिए जाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति पर उतर आए थे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत युवा मुख्यमंत्री के कामों पर सवाल उठाते हं।ै उससे पहले अपना स्टिंग देख लेना चाहिए। यह भी पूछा कि वो धरती पर किस ग्रह से आएं हैं, यह भी बता दें। उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस महीने आई आपदा में किसी भी पर्यटक की जान नहीं गई। मुख्यमंत्री ने आपदा आने के बाद अच्छा काम किया।
अमित शाह ने कहा कि घर बैठे गंगा जल मुहैया कराएंगे। शहकारिता विभाग के जरिये गंगा जल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य पूरा होने को है। केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य पूरा होने वाला है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन का कार्य तेजी से चल रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि आपने दस साल की सरकार में क्या किया, जनता को इसका हिसाब देना होगा। केवल सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ दिल्ली जाकर राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता है।
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भाकपा ने ही किया है। दिसंबर 2022 से पहले उत्तराखंड के हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचेगा। कांग्रेस वाले पहले यह गताऐं कि 70 साल में उन्होंने क्या किया। गरीब जनता के खाते नहीं खुला पाए। उत्तराखंड में कोई घर और परिवार ऐसा नहीं है कि जहां से जवान नहीं है। वन रैंक, वन रैंक पेंशन मोदी सरकार ने एक झकटे मंे कर दिए।
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में वैक्सीनेशन में बहुत अच्छा काम हुआ है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड की जनता को भाजपा को एक और मौका देना चाहिए। उत्तराखंड के हर परिवार में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि युवा सीएम धामी को काम करने के लिए राज्य की जनता को एक और मौका देना चाहिए।