देहरादून : एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स STF उत्तराखंड द्वारा 6 किलोग्राम 95 ग्राम HEMP ( कीमत रुपये 3 लाख) के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी. स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड के अंतर्गत गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कार्यवाही के तहत अभियुक्त कुलदीप सेठी को कोतवाली रानीपुर के अंतर्गत फाउन्ट्री गेट BHEL से लगभग 200 मी. विष्णु लोक कालोनी की तरफ बिजलीघर के सामने से काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में मय 6 किलोग्राम 95 ग्राम गांजा(hemp/cannabis staiva जो नारकोटिक्स के रूप में इस्तमाल किया जाता) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद गांजा की कीमत लगभग 3 लाख रुपए के करीब है।
प्रभारी Anti Drugs Task Force द्वारा उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें गोपनीय सूचना मिली कि कुलदीप सेठी उपरोक्त वर्तमान समय में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गांजा बेच रहा है। संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स STF की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व कोतवाली रानीपुर पुलिस) द्वारा अभियुक्त कुलदीप सेठी को काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UK08AU0778 मय 6 किलोग्राम 95 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त का विवरण
- कुलदीप सेठी पुत्र स्व. रामपाल सेठी उम्र 30 वर्ष निवासी मिस्सरपुर लक्सर रोड , थाना कनखल, हाल निवासी-राजीव नगर कालोनी स्थित जागनलाल के मकान मे 217 मे।
पूछताछ
एडीटीएफ STF की टीम
- उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज
- हे. का. ( प्रो.) बाबू खान
- हे. का. प्रताप दत्त शर्मा
- कांस्टेबल अनूप नेगीकोतवाली रानीपुर की टीम
- उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य