ऋषिकेश : उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहे हैं। हर दिन हादसा होने की बुरी खबर आ जाती है। ताजा मामला ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती का है।
पट्टी दोगी क्षेत्र के गूलर -गजा रोड पर मारुति ओमनी कार कार दुर्घटनाग्रस्त,कार में सवार चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें एक की मौके पर हुई मौत बताई जा रही है,थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 किमी आगे बैंड पर यह दुर्घटना घटित हुई, पावकीदेवी से हिंडोला होते हुए मारुति ओमनी कार संख्या यूके 07बीजी-4377 ऋषिकेश आ रही थी, जो गूलर से 1 किलोमीटर पहले ही बैंड पर अनियंत्रित होकर 200 फ़ीट गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे चार लोग सवार थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर घायल की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई वहीं दो घायल बताइए जा रहे हैं।
हादसे में विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम मुँडाला की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर घायल-अमित चौहान पुत्र सूरत निवासी जो विकास का सगा भाई था, उसकी इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।
इस तरह से इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो चुकी है. परिवार में मातम और क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। जबकि, घायल-मीनाक्षी पुत्री धनवीर सिंह तथा गिरधारी सिंह पुत्र नानक, का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. सभी ग्राम मुँडाला के निवासी थे.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्रनगर,तहसीलदार व गूलर पुलिस चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।इस दुर्घटना की खबर से पट्टी दोगी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.