Thursday , 6 February 2025
Breaking News

UTTARAKHAND BREAKING : STF को बड़ी कामयाबी, तीन राज्यों के पकड़ लाए सबसे शातिर साइबर ठग

देहरादून : उत्तराखण्ड STF ने cyber ठगों की खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ देश के अलग*अलग राज्यों में छापेमारी कर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। राज्य में भी अलग-अलग जनपदों में प्रत्येक दिन आम जनता द्वारा भी अपने साथ होने वाली साइबर धोखाधडी की शिकायते राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनो/साइबर सैल/ साइबर थाने पर की जा रही है, जिस पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमे गठित की गई जिनके द्वारा उपरोक्त प्रकार के प्रकरणों की जाँच में यह पाया गया कि इस प्रकार के अपराध मेवात क्षेत्र, पलवल व नूह ( हरियाणा) एवं भरतपुर व अलवर ( राजस्थान ) एवं जामतारा (झारखण्ड) क्षेत्र से संचालित हो रहे है ।

दूर राज्यो में रहकर इस प्रकार के अपराध कारित करने वाले साइबर अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु राज्य के दोनो मण्डलो से स्पेशल टास्क फोर्स के नेतृत्व व गढवाल मण्डल से 1-निरीक्षक रवि सैनी 2-निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी 3-निरीक्षक गिरीश शर्मा । 4-निरीक्षक संजय कुमार (नैनीताल)5-उ0नि0 उमेश कुमार 6-उ0नि0यादवेन्द्र बाजवा 7-उ0नि0 किशन दत्त शर्मा 8-निरीक्षक सोनू (चम्पावत) के नेतृत्व में (03 एस0टी0एफ0 व 6 जनपद की टीम) सयुक्त टीम बनाकर मेवाल,पलवल व नूह (हरियाणा) एंव राजस्थान के भरतपुर व अलवर तथा कुमाऊ परिक्षेत्र से 1-निरीक्षक एन0एन0पन्त 2-निरीक्षक चन्द्र मोहन 3-निरीक्षक विनोद जोशी व 4-उपनिरीक्षक रजत कसाना के नेतृत्व में (01 एसटीएफ व 04 जनपद की टीम) सयुक्त पुलिस टीम बनाकर साइबर अपराधियों के विरुद्व कार्यवाही किये जाने हेतु जमातारा (झारखण्ड) पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ राज्य को रवाना की गयी। उक्त गठित सयुक्त टीमो द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निन्नवत है ।

जनपद चम्पावतः

जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत वादी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व उसे व्हटसप के माध्यम से सम्पर्क कर वीडियो काँल करने व अज्ञात महिला द्वारा अश्लील होकर वीडियो दिखाने व वादी मुकदमा को धोखे से वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 10,3000 धनराशि की मांग करने के सम्बन्ध में दिनांक 21.03.2021 को कोतवाली चम्पावत में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुये गठित सयुक्त टीम द्वारा अभियोग में सलिप्त एक अभियुक्त उमरदीन पुत्र अश्रु, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तह0 नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

जनपद नैनीतालः

जनपद नैनीताल में वादी मुकदमा द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्व उसे ओएलएक्स के माध्यम से अल्टो कार बेचने का विज्ञापन देखाने व उक्त वाहन को वादी मुकदमा को बेचने की बात कहते हुये झाँसे मे लेकर वाहन बेचने के नाम पर विकास नाम के आदमी द्वारा सम्पर्क कर स्वंय को आर्मी अफसर बताकर वादी मुकदमा के साथ वाहन डिलीवर व अन्य शुल्क के रुप में 1 लाख 03 हजार रुपये की धोखाधडी किये जाने पर दिनांक 09 फरवरी 2021 को अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

एक अन्य घटना में अभियुक्तगणों द्वारा वादी के मोबाईल नम्बर पर अलग-अलग नम्बरो से कई बार काल कर व्ह्ट एप पर बार कोड भेजकर झांसा देकर धौखाधडी कर वादी व उसके दोस्त के फोन पे नम्बर से कुल 83 हजार 665 रुपये की धौखाधडी की गई । उपरोक्त दोनों प्रकरणों में पंजीकृत अभियोगों में गठित पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा व भरतपुर राजस्थान में सयुक्त कार्यवाही करते हुये निम्नलिखित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाहैः-

1-मिजाज खान पुत्र रसीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धूलबास थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान

2- इमरान खान पुत्र रहीस खान त्ध्व् ग्राम गदडबास च् खोह जिला भरतपुर राजस्थान उम्र-26 वर्ष

3- हैदल अली पुत्र फारुख निवासी ग्राम देवसरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ।

4- कामरान पुत्र स्व0 ईसब निवासी ग्राम खूंटाबास जोचगा थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान ।

जनपद देहरादूनः

सोशल मीडिया सम्बन्धी एक प्रकरण में वादी द्वारा अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्व उसके परिचित की फेसबुक आई0डी0 बनकर वादी के मैसेन्जर पर वादी के नाम से गुगल पे व पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रूपये की मागं करने सम्बन्धी प्रकरण में देहरादून कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये भरतपुर राजस्थान से दो अभियुक्तों 01-जाहिद पुत्र शेर मोहम्मद नि0 ग्राम रूद खोह, थाना खोह जिला भरतपुर एवं 02-इरशाद पुत्र मजीद नि0 कलतरिया थाना जुरहेरा जिला भरतपुर गिरफ्तार किया गया, अरशद पुत्र मजिद नि0 कलतरिया थाना जुरहेरा जिला भरतपुर राजस्थान।

उक्त के अतिरिक्त एक अन्य प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी से व्हट्सप पर उससे दोस्ती कर उसकी निजी फोटो प्राप्त कर फोटों एडिटिग के माध्यम से उसकी अश्लील फोटो तैयार करके इन फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने व पैसो की मागं करने के सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु राज्य स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा । अभियुक्त आकाश दादीच पुत्र रामसरोज निवासी सीओट, थाना छोटी सीकर, जिला भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

जनपद पौड़ीः

अज्ञात अभियुक्तो द्वारा जनपद पौडी निवासी व्यक्ति के नम्बर पर फोन कर स्वंय को उनका परिचित बताते हुये उनसे 1000/- रूपये उधार मांगने व पैसे वापस करने के नाम पर झासे में लेकर लिंक भेज शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी कर 81,996/- रूपये पेटीएम/गुगल पे के माध्यम से ट्रान्सफर किये जाने के प्रकरण में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था व अभियोग की विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त मुस्तफा पुत्र अब्दुल नि0 जीरा, थाना नरूहटा भरतपुर राजस्थान को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

जनपद उधमसिंहनगरः

जनपद ऊधमसिंह नगर में शिकायतकर्ता द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व उसे डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये 6 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न बैक खातो में डलवाये जाने की शिकायत पर थाना किच्छा पर अभियोग पंजीकृत किया गया व अभियोग की विवेचना के दौरान दो प्रकाश में आये अभियुक्तों 01-अशरफ अली पुत्र असगर अली निवासी बी के घोष लेन हुगली कलकत्ता वेस्ट बंगाल एवं 02-अभियुक्त गुज्जला लिंगराजू पुत्र गुज्जला नंदेषु निवासी 6/3 केल्विन लेन तलपुकर पास टीटीगड़ नार्थ 24 वेस्ट परगना बंगाल को राज्य स्तर पर गठित सयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

जनपद अल्मोड़ाः

अल्मोड़ा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी से फोन करके अपने को एक बैंक अधिकारी बताकर उसका खाता बन्द करने की बात करके वादी से 20 हजार रूपये ठग लिये गए। जिसके सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आषीष कुमार पुत्र विनोद राम निवासी बढ़िया जिला गिरडीह झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।

जनपद चमोलीः

जनपद चमोली में एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाये जाने व उक्त आईडी पर वादी की पुत्री का एक्सीडेण्ट की बात बताकर वादी के दोस्त से 1 लाख रूपए ठगी किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियोग की विवेचना के प्रकाश में आये अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र यासीन पता- ग्राम, अलीम्यू, थाना बहीन, जिला – पलवल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

उत्तराखंड के जंगल में मिला UP की लड़की का शव, दूसरे समुदाय का प्रेमी और दोस्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र की एक किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने …

error: Content is protected !!