देहरादून : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में 10 बजे तिरंगा फहराया। सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और साथ ही वीर जवानों को नम किया।
सीएम ने कहा कि मैं शहीद जवानों और सरहद पर खड़े सैनिकों को सलाम करता हूं जिनको बदौलत हम आज चैन की सांस ले रहे हैँ।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के उन वीरों जिन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाया और अलग राज्य का गठन हुआ, उन आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया।बता दें कि इसके बाद पुलिस लाइन में प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि, वीरों की भूमि है जहां से कई सैनिकों सरहद पर खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं औऱ इसलिए पीएम मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम कहा और यहां पांचवा धाम सैन्य धाम बनाया जाएगा।
-सीएम की बड़ी घोषणाएंकेंद्र सरकार से वैक्सीन की डोज बढ़ाने की मांग की थी,जिस पर केंद्र सरकार ने इसी महीने अभी तक 17 लाख डोज प्राप्त हो चुकी है.
-सुन्दर लाल बहुगुणा की याद पर प्रकृति पुरस्कार देने की घोषणा सीएम ने कीनरेंद्र सिंह नेगी को पद्म श्री पुरस्कार देने के लिए केंद्र से पैरवी करेंगे
-ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा10 वी और 12 वी के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा.
-सभी बोर्ड छात्रों को मिलेंगे टैबभू कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने की घोषणा.
-भू काननू को लेकर बनेगी उच्च स्तरीय समितिदेवस्थानम बोर्ड हाई पावर कमेटी में बीजेपी के सीनियर लीडर मनोहर कांत ध्यानी को सौंपा गया जिम्मा, लोगो से बात करेंगे तैयार करेंगे रिपोर्ट