देहरादून: CM तीरथ सिंह रावत के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस मौके पर तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। पुस्तिका में 100 दिन में किए गए कार्यों का जिक्र किया गया है। पुस्तिका को सेवा, समर्पण, विश्वास के 100 दिन नाम दिया गया है। 100 दिन के कार्यालय पूरा होने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले 2013 में आई आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
CM ने कहा कि कोरोना के कारण 2 महीने काफी संगर्ष झेला। 10 मार्च को शपथ लेने के कुछ दिन बाद मैं खुद कोरोना पॉजिटिव हो गया। लेकिन, फिर भी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा लेता रहा। उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याओं का निदान ऑनलाइन चैपाल कार्यक्रम के माध्यम से ही किया। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण, जिसकी आवश्यकता नहीं थी, उसको खत्म किया। गैरसैंण कमिश्नरी का मुद्दा भी था, जिसे स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब कोविड की दूसरी लहर के बाद जो तैयारियां की गईं, वो नजर आने लगी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने एक महीने बाद आईसीयू, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड 11 गुना बढ़ाये गए हैं।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान करे, कोरोना की तीसरी लहर ना आए, लेकिन अब आती है, तो सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ हुई मुलाकातों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगभग सभी मंत्रियों से उत्तराखंड को कुछ ना कुछ जरूर मिला है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान कहा कि तीरथ तुहें उत्तराखंड के लिए जो चाहिए, वह मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन 2024 तक उत्तराखंड के पहाड़ों में ट्रेन शुरू हो जाएगी। साथ ही कुमाऊं के लिए एम्स की मांग की है, जिसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। हरिद्वार में हेलीपैड की मांग की है जो पूरी हुई है।