देहरादून : सरकार ने पुलिस जवानों के मांग को पूरा कर दिया है। जवान लंबे समय से महंगाई के इस दौर में वर्दी भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिस पर सरकार ने उनको आश्वासन भी दिया था। अब गृह विभाग की ओर से राज्यपाल की स्वीकृति के बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखण्ड पुलिस में नियुक्त हेड कान्सटेबल /कान्सटेबल समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना,सी.बी.सी.आई.डी., एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी वस्तुओं के स्थान पर प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता प्रदान किये जाने के संबंध में। महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रो० / मॉर्ड०, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या: डीजी-तीन-12/2012, दिनांक 21.05.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। 2 इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पुलिस बल के हेड कान्सटेबल / कान्सटेबल एवं समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना. सी.बी. सी. आई.डी. एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को शासनादेश संख्याः 384/XX~1/2021-01(05)2021 दिनांक 29.03.2022 द्वारा प्रदत्त वर्दी भत्ते की दर को निम्नलिखित सारणी के अनुसार तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षित करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
पुलिस के हेड कान्सटेबल बल कान्सटेबल समतुल्य पद सूचना एस.टी.एफ.एवं सतर्कता (सी.बी.सी.आई.डी., अधिष्ठान को छोड़कर) 2250 से बढ़ाकर 3300 और पुलिस बल के समस्त चतुर्थ श्रेणी कार्मिक वर्तमान में देय वर्दी भत्ता पुनरीक्षित वर्दी भत्ता (प्रतिवर्ष) 1500 से बढ़ाकर 2200/ किया गया।
इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय सुसंगत मद के अन्तर्गत वहन किया जायेगा। शासनादेश दिनांक 29.03.2022 को उक्त सीमा तक ही संशोधित समझा जायेगा । यह आदेश वित्त विभाग के अशासकीय संख्या: 52104/XXVII – 7 / 2022, दिनांक 23.07. 4 5 2022 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।