देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (UKSSSC) ने 75 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमे समूह ‘ग’ के अंतर्गत मानचित्रकार/प्ररूपाकार के 60 और वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इन पदों के लिए तीन अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, वहीं अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। इस परीक्षा का अनुमानित समय दिसम्बर माह है। आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा, अतः आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें।
आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें। हर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ करें। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172 या whatsapp No 9020991174 या आयोग की email id: chayanayog@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
मानचित्रकार (संस्कृति निदेशालय)
आयु: 18 से 42 साल तक
शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अघियन्त्र्ण या मानचित्रकारिता (सिविल) या स्थापत्य सहायकत्व में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या कोई उपाधि।
मानचित्रकार (वन विभाग)
आयु: 18 से 42 साल तक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था का मानचित्रकार का प्रमाण पत्र या सिविल अघियन्त्र्ण का डिप्लोमा।
देखिये पूरी जानकारी: