देहरादून : देहरादून पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 170 लोगों को थाने लाकर पुलिस एक्ट में चालान किया और ₹55,000 का जुर्माना वसूला। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए गए।
पुलिस की विशेष बस सेवा से “थाने की सवारी”!
शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर रोक लगाने के लिए दून पुलिस ने खास पहल की है। नियम तोड़ने वालों को पकड़कर थाने लाने के लिए पुलिस की विशेष बस सेवा चलाई जा रही है, जो ऐसे शराबियों को सीधे थाने पहुंचा रही है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीएं और नशे में वाहन चलाने से बचें।
“शराब पी, सड़क पर दिखे – तो सीधे थाना!”
दून पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे में सड़क पर हंगामा करता या नियम तोड़ता पाया गया, तो उसे सीधा थाने की “विशेष बस सेवा” में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा।