देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड में 190 अटल उत्कृष्ट स्कूलों का शुभारंभ करना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात यह है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही पढा़ पाएंगे, लेकिन अटल उत्कृष्ट विद्यालय में वही शिक्षक पढ़ाएंगे जो स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होंगे।
जिसके लिए स्क्रीनिंग परीक्षा विद्यालयी शिक्षा परिषद आयोजित कराने जा रहा है। स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए देहरादून और हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसके लिए देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी और नैनीताल की मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुख्य नियंत्रक परीक्षा अधिकारी बनाया गया है। देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा रामनगर बोर्ड को भेजना होगा।
गढ़वाल मंडल में 834 प्रवक्ता और 824 एलटी शिक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा देंगे। वहीं, हल्द्वानी में 559 प्रवक्ता और 652 एलटी शिक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा देने। परीक्षा जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा में कोविड नियमों का पालन भी कराने के निर्देश रामनगर बोर्ड ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दी है। कुल मिलाकर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद जल्द ही खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।