मसूरी: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत साबित हो रही है। भारी बारिश के कारण कहीं पहाड़ी से मलबा आ रहा है, तो कहीं सड़कें धंस रही हैं। ऐसा ही हादसा मंगलवार देर शाम को टिहरी-मसूरी बाइपास पर भी सामने आया।
टिहरी-मसूरी बाईपास में सड़क धंसने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुवाखोली में अचानक सड़क धंस गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से मसूरी, धनौल्टी घूमने आए पर्यटक वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सुवाखोली के पास सड़क का एक हिस्सा धंसने की वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानिय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सुशील, रामेश्वर और अनुराग के रूप में हुई है। स्थानियों निवासियों का कहना है कि बारिश के कारण सड़क के नीचे का पुश्ता ढह जाने के कारण हादसा हुआ है।