देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने एक दिसंबर से एक माह का अभियान चलाया था। इसके तहत इनामी, वांछित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जाना था। एक माह पूरा होने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज अभियान की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की और 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इतना ही नहीं इसी अभियान के तहत 57 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक पर एक लाख का इनाम घोषित था। पिछले एक माह में पुलिस ने 203 वारंंिटयों को भी गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर 651 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 125 हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। जबकि 14 नए पेशेवर अपराधियों पर निगरानी रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई।