देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं कराने जा रहा है। कोरोना के कारण यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने तीप परीक्षाओं को कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 19 से 23 दिसंबर के बीच दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षाओं के प्रवेशपत्र जल्द जारी किए जाएंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार 19 दिसंबर को सुबह साढ़े नो बजे से साढ़े 11 बजे तक सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कनिष्ठ अभियंता सिविल की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को पहली पाली में कनिष्ठ अभियंता सिविल और दूसरी पाली में भी कनिष्ठ अभियंता सिविल की परीक्षा होगी। जबकि 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रोजाना दोनों पालियों में पशुधन प्रसार अधिकारी की ऑनलाइन परीक्षा होगी।