देहरादून : देहरादून SSP अजय सिंह ने ताबड़तोड़ तबादले किए। SSP ने एक बार फिर से जिले भर के चौकी इंचार्जों को इधर से उधर किया है। जिसमें आशा रोड़ी, विद्योली, मालदेवता, मयूर विहार, आरा घर धारा चौकी, लक्खी बाग, हाथी बड़कला समेत कई चौकिया है जिनमें इचांर्जों को बदल दिया गया। देर रात इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
ट्रांसफर सूची में इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर कोतवाली से विकासनगर ट्रांसफर किया गया था। अब उन्हे SSP कार्यालय में तैनाती दी गई है। एसएसआई कैंट संदीप कुमार को रानी पोखरी थाने का चार्ज दिया गया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट को राजपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर गिरीश नेगी को एसओ प्रेमनगर बनाया गया है। गिरीश के स्थान पर अब मुकेश त्यागी सहसपुर थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। मसूरी कोतवाली का प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी बनाया गया है। मसूरी कोतवाल रहे मनोज सवाल अब एसएसपी कार्यालय में तैनात रहेंगे।
SO क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा अब चकराता का चार्ज संभालेंगे। SO क्लेमेंट टाउन की जिम्मेदारी अब दीपक धारीवाल देखेंगे। धारीवाल एसओजी ग्रामीण के सदस्य थे। मालदेवता चौक इंचार्ज राजीव धारीवाल को विधौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है। विधौली चौक इंचार्ज मिथुन कुमार मालदेवता चौकी इंचार्ज बने हैं। कविंद्र राणा को प्रेमनगर थाने से हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके साथी शहर में कई चौकी के इंचार्ज बदले गए हैं।