देहरादून : दो दिन पहले प्रेम नगर के रांघड़वाला क्षेत्र में 5 साल की मासूम बिटिया की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद दुष्कर्म की पुष्टि तो ही हुई। साथ यह भी खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई थी।
इसको लेकर जब पुलिस ने दरिंदे से पूछताछ की तो, उसने जो सच उगला, वह बेहद डरावना था। उसने बच्ची की चीखें दबाने के लिए मासूम के मुंह में नेकर ठूंस दिया था, जिससे कुछ ही देर में दम घुटने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दरिंदे को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र से पांच साल की बच्ची सोमवार सुबह के वक्त गायब हुई थी। मां की सूचना पर पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची किसी युवक के साथ जाती दिखाई दी।
इस पर पुलिस ने चुनचुन मेहतो नाम के युवक को बुधवार शाम पांच बजे गोविंदगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ करने पर उसने बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की बात कुबूल की।
आरोपी दरिंदे के अनुसार रांघड़वाला की झाड़ियों में लेकर बच्ची से दुष्कर्म किया और बच्ची की आवाज दबाने के लिए उसके नेकर को उसके मुंह में ठूंस दिया। फोरेंसिक टीम ने बच्ची के शरीर से डीएनए के लिए नमूने एकत्र किए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी बच्ची को लेकर सोमवार करीब दो बजे रांघड़वाला में पहुंचा था। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और वहीं बैठा रहा। शाम को चार बजे तक भी वह बच्ची के मृत शरीर के साथ वहीं रहा।