देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले सप्ताह सहायक लेखाकार और सचिवालय सुरक्षा कर्मी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सभी लंबित अधियाचनों के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक अगले सप्ताह सहायक लेखाकार के 450 पद और सचिवालय सुरक्षा के 30 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद फरवरी में ही पटवारी/ लेखपाल के करीब 450 पदों पर भी आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। जबकि इसके आने वाले महीनों में पुलिस कांस्टेबल के 1800 और तकनीकी दक्षता वाले करीब 800 अन्य पदों के लिए भी अधियाचन विभाग के पास पहुंच चुका है। सभी फार्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
आयु सीमा छूट वाले आज से करें आवेदन
सरकार के स्तर से कोरोना के कारण अधिकतम आयु सीमा में छह महीने की छूट दिए जाने का शासनादेश जारी किए जाने के बाद आयोग ने भी लेखा लिपिक और व्यैक्तिक सहायक के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इसमें सिर्फ आयु सीमा का पूरी कर चुके लोग ही आवेदन कर सकेंगे। ऐसे आवेदकों के लिए पांच से 18 फरवरी के बीच आवेदन का मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि एलटी के लिए भी शीघ्र दुबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जबकि फरवरी महीने में ही रैंकर्स भर्ती परीक्षा भी होने की उम्मीद है।
रैंकर्स के लिए 11 हजार आवेदन
पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा के लिए 11 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया है। 21 फरवरी को उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुलिस में लंबे समय बाद रैंकर्स भर्ती परीक्षा हो रही है। पुलिस मुख्यालय ने 22 जनवरी को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए, 27 जनवरी तक सभी जिला पुलिस प्रमुखों के पास ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। हेड कांस्टेबल और एसआई के कुल 996 पदों के सापेक्ष पुलिस मुख्यालय को 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।