देहरादून : राज्य में मौसम लगातार कई रंग दिखा रहा है. कभी बारिश तो कभी कड़क धुप लोगों को खूब परेशान कर रही है. गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है. इस बार मानसून में उस तरह की बारिश नजर नहीं आई, जैसे आमतौर पर होती है.
राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून समेत पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून में आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही समय-समय पर बारिश होने व तेज हवाओं के चलने की संभावना हैम हालांकि मौसम विभाग का अलर्ट कुछ कहस सटीक नहीं बिता है.
अलर्ट के विपरीत बारिश मभुत कम हुई है. मानसून में लोगों को तेज और उमसभरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दून में तापमान 34 डिग्री से अधिक रह सकता है.