देहरादून: महिला से दुष्कर्म और उनकी बेटी का जैविक पिता होने के मामले में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को आज DNA टेस्ट के लिए CJM कोर्ट देहरादून में उपस्थित होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो पाए हैं। महिला के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया की फैसले के खिलाफ विधायक हाईकोर्ट चले गए हैं। सुबह हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में भी इस मामले पर सुनवाई हुई। इसे लेकर अब सुनवाई शाम दोपहर दो बजे होगी।
MAL महेश नेगी के अधिवक्ता रमेश भट्ट ने बताया कि कोर्ट से समय मांगा गया है। इससे पहले विधायक को सैंपल देने के लिए 24 दिसंबर को कोर्ट में आना था, लेकिन बीमारी का हवाला देकर वह कोर्ट में पेश नहीं हुए इसलिए कोर्ट की ओर से 11 जनवरी को तारीख निर्धारित की गई थी।
गौरतलब है कि एक महिला ने विधायक महेश नेगी पर बीते अगस्त में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। साथ ही महिला ने दावा किया था कि विधायक उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं। इसकी पुष्टि के लिए महिला अदालत से विधायक का DNA टेस्ट कराने की मांग कर रही थी। पूर्व में विधायक ने भी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार होने का दावा किया था।