- एक्सक्लूसिव
देहरादून: हरक सिंह रावत का एक VIDEO वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरक सिंह प्यार और जंग में सब जायज होने की बात कह रहे हैं। वैसे यह सच्चाई भी है। हरक सिंह रावत का इतिहास प्यार, मोहब्बत वाला तो रहा ही है। राजनीतिक जंग भी वो लड़ते आ रहे हैं। छात्र राजनीति से अब तक का सफर किसी जंग से कम नहीं रहा है।
हरक के प्यार के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं। कई बार हरक के बयान भी उसी अंदजा में सामने आते रहते हैं। उनका ताजा बयान बहुत कुछ बयां करता है। ये बयान प्यार मोहब्बत से ज्यादा इस बात पर है कि वो खुद स्वीकार कर रहे हैं कि राजनीति में भ्रष्टाचार है। उन्होंने उदाहरण भी दिया और अपनी मजबूरी भी गिनाई।
लेकिन, हरक सिंह ने खुद को बचाने के लिए बड़ी चालाकी से मीडिया का उदाहरण दिया। कहीं-कहीं हरक सिंह रावत का बयान सही भी है। मीडिया में भ्रष्टाचार अब खुलेआम हो रहा है। हरक के बयान ने यह भी साबित किया है कि मीडिया में विज्ञापन के नाम पर किस तरह से एक तरह से ब्लैकमेल किया जाता है।
हरक का कहना है कि मीडिया बिना विज्ञापन के खबर नहीं छापती है। अगर नेता इमानदारी से काम करे, तो मीडिया में कोई उनकी ना तो रैली कवर करता है और ना खबरें छापता है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के पैकेज यह तय करते हैं कि किस नेता की रैली को कितनी जगह देनी है।
हरक ने कहा कि वैसे तो राजनीति में पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने रामायण और महाभारत का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकुछ जायज है। जैसे प्यार और जंग में सबकुछ जायज है। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि वो पाक-साफ हैं, तो बिल्कुल गलत है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति-राजनीति है। अगर कोई यह कहता है कि वो पूरी तरह इमानदार है…तौ मैं नहीं मानता। हरक सिंह रावत ने कहा कि होर्डिंग्स पैसे से लगते हैं और होर्डिंग्स लगाने हैं तो पैसा तो चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पैसा कहीं से आएगा ही। इस तरह से वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बात तो स्वीकर कर ली है कि राजनीति में भ्रष्टाचार है।