रुड़की: उत्तराखंडियों को गाली देने वाला चैंपियन। अपनी ही पार्टी के विधायक को गारियाने वाला विधायक। हथियारों के साथ राज्य की जनता को गोली देने वाला बिगड़ैल विधायक। जिसके लिए भाजपा भी कोई मायने नहीं रखती और कांग्रेस भी उसके लिए कुछ नहीं हैं। लेकिन, हमारे राज्य के नेताओं को चैंपियन से बड़ा प्यार है।
चाहे, वर्तमान सीएम हों या फिर उनसे पहले के सीएम रहे हों। कानून भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यही कारण है कि बिगड़ैल चैंपियन हर बार बिगड़ी हुई बातें ही करता है। इस वीडियो को देखकर और सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि कैसे वो विधायक चैंपियन पत्रकारों के साथ अभद्रता कर रहा है।
खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मेरी राजनीतिक पहचान भाजपा से है और समाजिक पहचान गुर्जर समाज से। उन्होंने का कि राजा मिहिर भोज आदि वराह के अवतार थे, जो विष्णु भगवान का रूप हैं। पंजाब में एक कुश्ती का उद्घाटन करने गए कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा था कि उनकी पहचान बीजेपी से नहीं, बल्कि गुर्जर समाज से है। उन्होंने राजा मिहिर भोज को आदि वराह (शूकर) का अवतार बताया था।
चैंपियन ने कहा कि वीडियो और ऑडियो उन्हीं लोगों के वायरल होते हैं, जो काम करते हैं। जो चूड़ियां पहनकर बैठे रहेते हैं, उनका कुछ नहीं हो सकता। चैंपियन ने कहा कि उनका पूरा परिवार कोरोना काल में लोगों के बीच रहा और उनकी सेवा की। उस समय यह नेता जो आब बरसाती मेंढक की तरह कूद रहे हैं, वह अपनी पत्नियों के पल्लू में क्यों छुप गए थे।
पत्रकार वार्ता के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि ऐसा क्या कारण है कि उन्हें अपनी ही बातों पर बार-बार सफाई देने पड़ती है। इस सवाल पर चैंपियन भड़क गए और पत्रकारों से उनकी शैक्षिक योग्यता पूछते हुए कहा कि पत्रकार उनके साथ बहस कर लें या पहलवानी कर लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए गलत पत्रकारिता कर रहे हैं। बार-बार इस प्रकार के सवाल पूछते हैं, जिसका कोई औचित्य ही नहीं है।
पत्रकार बयानबाजी पर अटके हुए हैं। उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता का परिचय देना चाहिए। पत्रकारों की मानसिकता बहुत छोटी होती है। वह कभी विकास की बात नहीं करते। केवल विवादित बातों को उठाते हैं। पत्रकारों को अपनी मानसिकता बदलने की आवश्यकता है। पत्रकार के पूछे जाने पर ही उनका बयान वायरल हो रहा है, चैंम्पियन ने भड़कते हुए पत्रकारों से कहा कि बयान, बयान क्या होता है बयान।