Monday , 26 January 2026
Breaking News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे से पहले हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गृह मंत्री 21 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां वे ऋषिकेश में गीता भवन स्वर्गाश्रम के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को हरिद्वार पहुंचकर शांतिकुंज (गायत्री परिवार) के बैरागीद्वीप में चल रहे शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। 22 जनवरी को भी उनका हरिद्वार में कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें पतंजलि योगपीठ और अन्य धार्मिक-वैचारिक आयोजनों में भागीदारी शामिल है।

जनपद पुलिस ने गृह मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों और अन्य आवास स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी ठहरने वालों की पहचान पत्र (आईडी) का मौके पर सत्यापन अनिवार्य किया गया है। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी कमरा देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

धर्मशाला प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि हर यात्री का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य रूप से संलग्न की जाए। संवेदनशील इलाकों, घाटों, बाजारों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की नजर बढ़ा दी गई है। ढाबों, होटलों और हाईवे के आसपास विशेष सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया है, जिसमें किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रिकॉर्ड में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें। जिले के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!