लक्सर में युवक पर दिन दिहाड़े फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और एक देसी तमंचा बरामद किया है।
हरिद्वार के लक्सर में बीती 6 अक्टूबर को आरोपी ने लक्सर बस स्टैंड के पास एक युवक के ऊपर जान से मारने की नियत से एक युवक ने फायर झोंका था। लक्सर पुलिस तभी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले आरोपी विशाल उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से दो जिंदा कारतूस और एक देसी तमंचा बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विशाल उर्फ काली हरिद्वार के लक्सर के खेड़ी कला गांव का निवासी है।