-
कांवड़ियों ने करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रखा।
हरिद्वार: हरिद्वार में कांवड़िए कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस बीच कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कांवड़ियों ने करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रखकर हंगामा काटा।
इस दौरान कांवड़ियों ने एक बाइक भी तोड़ दी। जानकारी के अनुसार बाइक की टक्कर से कांड़ खंडित हो गई थी, जिससे कांवड़िये गुस्से में आ गए। कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िये की बहादराबाद पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास बाइक से टक्कर हो गई थी।
इससे गुस्साए कांवडियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बहादराबाद पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस का कहना है कि उनका प्रयास कांवड़ियों को सुरक्षित यात्रा कराना है।