देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने पुलिस जवानों के लिए 4600 ग्रेड-पे की घोषणा की थी, लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई। सीएम धामी ने चुनाव से ठीक पहले पुलिस जवानों के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया था, जिसको लेकर पुलिस जवान भड़क गए थे। कई जवानों के सोशल मीडिया में वीआरएस लेने के लेटर भी वायरल हुए थे।
अब चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा को 4600 ग्रेड-पे को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड-पे का फैसला लिया जाएगा। लालकुआं में उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
वोट बैंक हासिल करने के लिए भले ही हरदा ने बड़ा वादा किया है, लेकिन क्या पुलिसकर्मी और उनके परिवार उन पर भरोसा कर कांग्रेस को वोट देंगे, यह देखने वाली बात होगी। पूर्व सीएम हरीश रावत की इस घोषणा के बाद 4600 ग्रेड-पे का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस मसले के बाद पुलिस परिवार भी ऐलान कर चुके हैं कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अपना आवास बनाएंगे और बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या फिर नगरपालिका बनाकर जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत बचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम हमेशा से ही रही है।
स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा-दम है तो मेरे खिलाफ कार्यवाही करें। अन्यथा भाजपा सरकार को दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन पर आरोप साबित तो वो राजनीति छोड़ देंगे। अपनी पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता है।