हल्द्वानी में बीती रात नया बाजार में भीषण आग लग गई. आग लगने से पांच दुकानें खाक हो गई. आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना रविवार रात की है. नया बाजार में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई. आग के कारण पूरी दुकान खंडहर में तब्दील हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके चलते फायर टेंडर को मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.