Thursday , 29 January 2026
Breaking News

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले सियासी बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया अपहरण और हमले का आरोप

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में सियासी तनाव चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट डालने जा रहे कांग्रेस के 6–7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की गई।

कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी हुई, जबकि पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट की गई। झड़प में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति पर भी हमला हुआ और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमला सिविल ड्रेस में आए लोगों ने किया और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पूरा घटनाक्रम यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुआ।

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। वहीं, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : विकासनगर क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या, चचेरा भाई फरार

देहरादून : विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर-हरबर्टपुर मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक 18 …

error: Content is protected !!