हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लाॅकडाउन है। किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस तो अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं ही। सेना भी तैयारी में है। सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। इस दौरान कई घरों में मुश्किलों को दौर भी चल रहा है। ऐसा ही गंभी संकट हल्द्वानी के इकलौती फौजी बेटे पर आया। इकलौता फौजी बेटा पिता को मुखाग्नि नहीं देने तक नहीं आ सका। परिवार आर रिश्तेदारों ने फौजी के पिता का अंतिम संस्कार किया।
हल्द्वानी के संजय नगर-2 बिंदुखत्ता निवासी नायक लीलाधर पाठक अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं। शुक्रवार रात को उनके के बीमार पिता का निधन हो गया। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी इकलौते फौजी बेटे को दी। कोरोना वायरस के चलते सभी हवाई सेवाएं रद्द होने से वह घर नहीं आ सके।
परिवार के लोगों ने लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया। बेटे के नहीं पहुंचने के कारण मृतक नारायण दत्त के भाई कैलाश पाठक और गणेश पाठक ने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। बेटे ने मोबाइल पर जैसे ही बात की, वो फफक कर रो पड़े। लोगों ने उनको ढांडस बंधाया।