Wednesday , 30 July 2025
Breaking News
उठा ले गया आदमखोर गुलदार

उत्तराखंड: गुलदार का आतंक जारी, शौच करने गए युवक पर हमला, हालत गंभीर!

श्रीनगर (पौड़ी)। गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर क्षेत्र एक बार फिर गुलदार के हमले से दहल उठा है। मंगलवार सुबह गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे, पौड़ी रोड पर एक युवक पर गुलदार ने अचानक झपट्टा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है।

घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई है, जो कुछ समय से श्रीनगर क्षेत्र में निवास कर रहा था। बताया गया कि सुबह के समय संदीप शौच के लिए निकला था, तभी झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक के शरीर पर गुलदार के गहरे पंजों के निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों ने घायल का सीटी स्कैन किया है और इलाज जारी है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

इस क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूर्व में भी गुलदार दो लोगों पर हमला कर चुका है। दोनों घटनाएं शाम के समय घटी थीं, जब लोग सैर के लिए निकले थे। अब ताजा हमले के बाद डर और आक्रोश और गहरा गया है।

स्थानीय निवासी अकेले सुनसान इलाकों में जाने से बच रहे हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गंगा दर्शन क्षेत्र खासकर गुलदार की गतिविधियों का केंद्र बन गया है। बीते दिनों भी यहां दो अलग-अलग लोगों पर गुलदार ने हमला किया था, दोनों ही घटनाएं लगभग एक ही स्थान और समय पर हुई थीं।

वन विभाग पर उठे सवाल

लगातार हो रहे इन हमलों से नाराज़ स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि विभाग की निष्क्रियता के कारण जान-माल को खतरा बना हुआ है। वहीं, यह घटना प्रदेश के खुले में शौच मुक्त दावों पर भी सवाल खड़े करती है। हमले के वक्त संदीप खुले में शौच के लिए निकला था, जिससे साफ है कि व्यवस्था में कहीं न कहीं खामी है।

About AdminIndia

Check Also

VIDEO- उत्तराखंड : सरहद पर खड़ा हूं, पर अपने घर का चिराग नहीं बचा पाया, फौजी पिता का दर्द, लचर सिस्टम पर सवाल?

बागेश्वर/चमोली: देश की सरहद पर तैनात एक फौजी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभा …

error: Content is protected !!