पौड़ी : पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट पर सभी की निगाहें लगी थी। राजनीतिक गलियारों में इस बाद ती चर्चाएं चल रही थी कि यहां से हरक सिंह रावत को मैदान में उतारा जा सकता है। लेकिन, ऐन मौके पर पार्टी ने केशर सिंह नेगी को यहां से मैदान में उतार दिया। टिकट की घोषणा होने के बाद से ही कविंद्र इष्टवाल के समर्थकों में भारी गुस्सा है।
इष्टवाल को सतपाल महाराज के सामने मजबूत माना जा रहा था। उसका सबसे बड़ा कारण यहय है कि कविंद्र लगातार क्षेत्र में काम कर रहे थे। लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहते थे और उनकी मदद करते थे। कोरोना काल हो या उससे पहले लगातार क्षेत्र में बने रहे।
कविंद्र इष्टवाल को लेकर लोगों की भावनाएं भी हैं। ऐसे में अब लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब तक कविंद्र इष्टवाल ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन समर्थक लगातार उनको चुनावी मैदान में उतरने के लिए कह रहे हैं। देखना यह होगा कि कविंद्र क्या कदम उठाते हैं।