पौड़ी : कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड के लाल देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए हर पल अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा की इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि शहीद मनदीप के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और वीर सपूत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शहीद मनदीप सिंह नेगी को आज उनके पैट्रिक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान अंतिम सलामी देने पहुंचे क्षेत्र के लोगों की आंखें भी नम नजर आई। लोगों ने भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा, मनदीप तेरा नाम रहेगा..जैसे नारे लगाए। मनदीप की पिछले साल ही सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन नियती को शायद कुछ और ही मंजूर था ।