कोटद्वार: कोटद्वार में अतिक्रमण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने आवाज उठाई थी, जब नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी, तो उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट के आदेश के आद अब कोटद्वार में अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। लेकिन, मुजीब नैथानी ने जो बयान जारी किया है। उससे भाजपा को वैटेज जरूर मिल जाएगा।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने आरोप लगाया कि कोटद्वार कांग्रेस अतिक्रमण की पैरवी मीडिया में कर रही है और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। यह आरोप लगाया जा रहा है कि कमजोर पैरवी के कारण अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ होता है कि कि कांग्रेस वर्ग विशेष के वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उसे आम जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में तमाम लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर निर्माण किया, यहां तक कि मेयर ने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया। यदि भाजपा की पैरवी कमजोर थी तो मेयर की पैरवी तो कांग्रेस ही कर रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि तब मेयर ने अतिक्रमण क्यों हटवाया ? मुजीब ने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की पालिसी ने कोटद्वार का विकास नहीं होने दिया।