Sunday , 10 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड : लगातार बारिश से खतरनाक हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, मुनकटिया के पास गिर रहा मलबा

रुद्रप्रयाग : मानसून की दस्तक के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को इन दिनों अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। सोनप्रयाग से मुनकटिया स्लाइडिंग जोन होते हुए श्रद्धालुगण गौरीकुंड तक पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिससे उनकी कुल पैदल दूरी लगभग 24 किलोमीटर हो गई है।

पुलिस-प्रशासन के अनुसार, गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक का पारंपरिक पैदल मार्ग भी लगातार हो रही बारिश के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। विशेषकर मुनकटिया क्षेत्र में रात्रि में हुई वर्षा के बाद से भारी मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसे खोल दिया गया है, लेकिन यहां ख़तरा अब भी बना हुआ है।

इस कठिन परिस्थिति के बीच भी श्रद्धालु लगभग 24 किलोमीटर लंबा पैदल ट्रैक तय कर बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा मार्ग में फिसलन, कीचड़ और अचानक भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।

मौके पर तैनात पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान उपयुक्त वर्षा सुरक्षा सामग्री, ट्रैकिंग जूते और आवश्यक दवाइयों के साथ ही निकलें। खराब मौसम में ऊपरी मार्गों पर चढ़ाई से यथासंभव बचें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 14 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आज 10 अगस्त समेत 11 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए …

error: Content is protected !!