Sunday , 23 February 2025
Breaking News

38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 का भव्य समापन : महाराष्ट्र ने जीते सबसे ज्यादा 201 पदक, दूसरे व तीसरे स्थान पर हरियाणा और SSCB

नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 का भव्य समापन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों का जोश, जज्बा और जुनून देखने लायक था। इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह बने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत अब खेल महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न केवल इस राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया और श्फिट इंडिया अभियान ने देश के युवाओं को खेलों से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है। आज भारत ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, और इसमें हमारे युवा खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है।

गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में खेलों के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड खेलों के लिए एक नए हब के रूप में उभर रहा है। अमित शाह ने अपने संबोधन में खेलों के बढ़ते बजट और खिलाड़ियों को दिए जा रहे संसाधनों का भी जिक्र किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में सर्विसेस की टीम ने सर्वाधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौक पर सर्विसेज की टीम के कोच को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले राष्ट्रीय खेलों के मेजबान राज्य मेघालय को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत में खेलों की बढ़ती संस्कृति युवाओं को प्रेरित कर रही है और आने वाले वर्षों में हम वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छुएंगे। उत्तराखंड में इस सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को भी बधाई दी गई।

केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड को खेलों के लिए शानदार आयोजन स्थल बनाने पर सराहना की। समापन समारोह में संस्कृति की झलक भी देखने को मिला। कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Medal Tally

RankState/BoardGoldSilverBronzeTotal
1Maharashtra547176201
2Services Sports Control Board682627121
3Haryana484758153
4Madhya Pradesh34262282
5Karnataka34182880
6Tamil Nadu27303592
7Uttarakhand243544103
8West Bengal16131847
9Punjab15203166
10Delhi15182962
11Manipur14162555
12Odisha14151746
13Uttar Pradesh13202356
14Kerala13172454
15Rajasthan9112343
16Gujarat8102038
17Jharkhand761225
18Andhra Pradesh71614
19Jammu and Kashmir561324
20Andaman and Nicobar Islands53210
21Chandigarh46919
22Himachal Pradesh43815
23Arunachal Pradesh43613
24Assam3151634
25Chhattisgarh34916
26Telangana331218
27Goa24410
28Mizoram2013
29Bihar16512
30Meghalaya1225
31Puducherry0112
32Nagaland0022
33Sikkim0022

🏅 महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 201 पदकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

🥈 सेवाएं (SSCB) 121 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर.

🥉 हरियाणा 153 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर.  

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

मौसम विभाग का अलर्ट (weather alert)

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को …

error: Content is protected !!