Sunday , 23 February 2025
Breaking News

national games 2025 : 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, ये हैं टॉप 10

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 अब समापन की ओर हैं। 14 फरवरी को इस भव्य खेल आयोजन का अंतिम दिन होगा, जिसके बाद स्पर्धाओं की गूंज थम जाएगी। खेलों के इस महाकुंभ में देशभर के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और पदकों की होड़ में अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश की।

मेडल टैली की बात करें तो सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने अपना दबदबा बनाए रखा है। सर्विसेज के एथलीटों ने अब तक 65 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 112 पदक अपने नाम किए हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते सर्विसेज टॉप पर काबिज है।

महाराष्ट्र ने भी जबरदस्त खेल भावना का परिचय दिया है और पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अब तक 48 गोल्ड, 60 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 171 पदकों पर कब्जा जमाया है, जो कि किसी भी राज्य द्वारा सबसे अधिक है।

हरियाणा ने भी जोरदार वापसी करते हुए तीसरे स्थान पर छलांग लगा दी है। हरियाणा ने अब तक 39 गोल्ड, 45 सिल्वर और 56 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस तरह राज्य की झोली में कुल 140 पदक आ चुके हैं। खास बात यह है कि हरियाणा ने कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

मेजबान राज्य उत्तराखंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक 22 गोल्ड, 33 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 97 पदक अपने नाम किए हैं। हालांकि, उत्तराखंड पदक तालिका में 7वें स्थान पर बना हुआ है।

शीर्ष 10 राज्यों की मेडल टैली (13 फरवरी तक)

रैंकटीम/राज्यगोल्ड 🥇सिल्वर 🥈ब्रॉन्ज 🥉कुल पदक 🏅
1सर्विसेज652423112
2महाराष्ट्र486063171
3हरियाणा394556140
4कर्नाटक384352133
5तमिलनाडु304047117
6पंजाब253741103
7उत्तराखंड22334297
8राजस्थान20313990
9पश्चिम बंगाल18283581
10उत्तर प्रदेश15253070

अब जबकि खेलों का समापन करीब है, सभी की नजरें अंतिम मुकाबलों पर टिकी हैं। क्या सर्विसेज अपना शीर्ष स्थान बरकरार रख पाएगा? क्या महाराष्ट्र अंतिम क्षणों में बढ़त बना सकता है? या हरियाणा और कर्नाटक से कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब 14 फरवरी को मिलेंगे, जब नेशनल गेम्स 2025 का समापन होगा।

 

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

मौसम विभाग का अलर्ट (weather alert)

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को …

error: Content is protected !!