देहरादून: टिकटों का ऐलान होने के साथ ही BJP में बगावती तेवर भी देखने लगे हैं। BJP नेता ओम गोपाल रावत ने ऐलान कर दिया है कि वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, ओम गोपाल रावत ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन भाजपा के टिकट का ऐलान होने के बाद अब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी हैं
ओम गोपाल ने साफ तौर पर कहा कि वो पहली बार पार्टी की विचारधारा बदलकर दूसरी विचारधारा में जा रहे हैं। ओम गोपाल रावत UKD से 2007 में विधायक थे। 2012 का चुनाव वो सुबोध से हार गए थे। 2017 से पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली, लेकिन सुबोध उनियाल बीजेपी में आ गए तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया।
चुनाव हारने के बाद फिर BJP में शामिल हो गए थे। अब एक बार फिर BJP ने सुबोध उनियाल को ही नरेंद्र नगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। उसके बाद ओम गोपाल रावत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने की बात कही है।