Saturday , 5 April 2025
Breaking News

Dehradun News : घरों में घुसने वाला गुलदार कड़ी मशक्त के बाद पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस; देखिए वीडियो

Dehradun News: देहरादून के रिहायशी इलाके में घूम रहे गुलदार का आखिरकार वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। यह गुलदार बीते कई दिनों से बालावाला, नथुवाला, शमशेरगढ़ और इसके आस पास के इलाके में देखा जा रहा था। क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत में थे।इसे देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई थी और कुछ जगहों पर पिंजरा भी लगा दिया गया, लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा जा सका था।

गुलदार की तस्वीर कई इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी, आज गुरुवार सुबह करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने आखिरकार गुलदार को सुरक्षित पकड़ा लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

क्षेत्र के रेंज अधिकारी राकेश नेगी के अनुसार, रायपुर क्षेत्र में मसूरी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र से रेस्क्यू किया गुलदार मादा है, जिसकी उम्र डेढ़ से 2 वर्ष है। वन विभाग की टीम ने करीब एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद आज गुलदार को पकड़ लिया।

About

Check Also

उत्तराखंड : इकलौते गुरु जी रिटायर, पढाई ठप, बच्चों ने लगाये नारे…”हमें मास्टर चाहिए!

रामनगर :  “हमें मास्टर चाहिए! मास्टर चाहिए!”—ये गूंज रामनगर के ग्राम रामपुर के सरकारी प्राथमिक …

error: Content is protected !!