देहरादून: हरक सिंह रावत की नाराजगी पर सीएम धामी ने कहा कि हरक सिंह रावत से बात हो गई है। मामले को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जो भी नाराजगी थी, सब दूर कर ली गई है।
सीएम धामी ने कहा कि किसी तरह के दबाव और परेशानी वाली बात नहीं है। यह हमारे परिवार का मामला है और उसे सुलझा लिया है।
उन्होंने एक जिले में दो मेडिकल कॉलेज नहीं बनाए जाने के नियम को लेकर कहा है कि हमने कैबिनेट में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए पैसा स्वीकृत कर दिया है। जल्द पैसा जारी भी कर दिया जाएगा। मिलकर काम कर रहे हैं और हर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है।
हरक सिंह रावत कैबिनेट में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव नहीं आने से नाराज हो गए थे। कैबिनेट के दौरान ही उन्होंने इस्तीफे की धमकी दी और फिर वहां से निकल गए।
हरक सिंह रावत को मीडियाकर्मी और अन्य लोग उनके आवास पर खोजते रहे, लेकिन वो किसी होटल में जाकर ठहर गए।
देर रात को सीएम की हरक सिंह रावत से बात हुई। अनिल बलूनी ने हरक को संमझाया तो वो मान भी गए। हालांकि, अब तक हरक सिंह रावत सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने नहीं आए हैं।
उनसे लगातार मिलने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, हरक से फिलहाल किसी की मुलाकात नहीं हो पाई है।