ऋषिकेश: कोरोना से एक बार फिर समान्य मरीजों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कल यानी सोमवार से सामान्य ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत फोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा मिलेगी। इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच एम्स प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्वनी कुमार दलाल ने बताया कि अस्पताल की सामान्य ओपीडी सेवाएं सोमवार से बंद रहेंगी। जबकि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कैंसर ग्रसित पुराने मरीजों को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सुविधा का लाभ मिलता रहेगा। प्रो. अश्वनी कुमार दलाल ने बताया सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत चिकित्सकीय परामर्श की सीधा मिलेगी। चिकित्सकीय परामर्श के लिए मरीज टेलिमेडिसिन सेवा के फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
एम्स प्रशासन ने लोगों से मास्क, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि कोविड नियमों के पालन की अपील की है। टेली मेडिसिन सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 1800-180-4278, दूरभाष नंबर – 7454989545, 9621539863, 7302895044।