वाराणसी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाराणसी दौरे पर हैं। उनके साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान विश्वनाथ के कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम धामी ने देर शाम को पत्नी के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपत्नीक भगवान विश्वनाथ में दर्शन किए।
सीएम धामी ने ट्वीट कर इस बाता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की खुशहाली के लिए बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई लोकमाता, पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर शीश नवा कर पूरे प्रदेश की ओर से उन्हें नमन किया।
सीएम धामी ने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर की धर्मनिष्ठा हमारे लिए आदर्श है और हम सदैव इसका अनुसरण करेंगे। सीएम धामी मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस के गुर सिखाएंगे।