चौबट्टाखल : कांग्रेस प्रदेश महासचिव कविन्द्र इष्टवाल चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में लगातार पार्टी पर्त्य्शी के लिए वोट मांग रहे हैं. इष्टवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ महादेवसैण, हड़कोट, बौदंर, मरडा, कुनडील , मैलगांव आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कविन्द्र इष्टवाल ने कहा कि हमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदीयाल के हाथों को मजबूत करना है. कविन्द्र इष्टवाल कि क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. उनके मोर्चा संभालने के बाद से कांग्रेस के चुनाव अभियान में मजबूती आती नजर आ रही है. इससे कांग्रेस अब तेजी से मुकाबले में आगे मध्ती दिख रही है.