Friday , 4 April 2025
Breaking News

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 06 लोगों की दर्दनाक मौत

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ी दुर्घटना की खबर है। यहाँ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 06 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हो गई है।

हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। खबर है कि, हेलीकॉप्टर में 06 लोग सवार थे। हादसा गौरीकुंड के पास हुआ। वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, केदारनाथ में घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर गरूडचट्टी के पास क्रैश हुआ। यात्रियों को दर्शन करवाकर फाटा आ रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे।

ANI के अनुसार मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि, उत्तराखंड के फाटा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है।

About

Check Also

चार जिलों में भारी बारिश, रहें सतर्क

उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज, कई जिलों में बारिश का अनुमान

देहरादून। उत्तराखंड में अगले सात दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग द्वारा …

error: Content is protected !!