देहरादून: हरक सिंह रावत उत्तराखंड की सियासत में फिलहाल हॉप टॉपिक बने हुए हैं। भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद हरक नए ठौर की तलाश में हैं। उनका नया ठिकाना कांग्रेस हो सकता है। हरक इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। लेकिन, हरदा की हामी के बगैर हरक की वापसी आसान नहीं है।
अब हरदा का एक बयान सामने आया है, जिससे यह माना जा रहा है कि हरक की वापसी को उन्होंने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। हरदा ने हरक के सामने पुरानी गलती के लिए माफी मांगने की शर्त रखी है। अब हरक क्या कदम उठाएंगे, फिलहाल यह साफ तो नहीं है, लेकिन हरक के बयानों से एक बात तय है कि वो कांग्रेस में ही जाना चाहते हैं।
हरक सिंह रावत को भाजपा के निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं, तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
हरदा ने कहा कि हरक सिंह अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। कई मुद्दों पर विचार करने के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैर रहीं हैं। वहीं इस बीच हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हरक सिंह रावत गलती मानेंगे या नहीं।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक