देहरादून: कोरोना का नया वेरिएंट चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों में कोहराम मचा रहा है। भारत में भी इसके चार वेरिएंट सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोर्ड पर नजर आ रही है। सीएम धामी समेत स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।
इस बीच उत्तराखंड सरकार ने आज से भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी जारी की।
सभी DM और CMO को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसके प्रसार को रोका जा सके। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।